एक सितंबर: भारत की मशरूम सिटी सोलन का स्थापना दिवस - सोलन का स्थापना दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
1 सितंबर, 1972 को सोलन जिले की बुनियाद रखी गई थी. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की दूरदर्शी सोच के चलते सोलन पंजाब छोड़ हिमाचल का हिस्सा बना था. सोलन प्राचीन ऐतिहासिक शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. दून और सपरून इसकी दो घाटियां हैं. जहां काफी मात्रा में फल और आनाज पैदा होता है. टमाटर की अच्छी पैदावार के चलते इसे सिटी ऑफ रेड गोल्ड का दर्जा प्राप्त है. सोलन को मशरूम सिटी का भी दर्जा प्राप्त है. इस जिले में खुम्भ केंद्र भी स्थापित है. जहां अनुसंधान कार्य किया जाता है.