अलविदा 2019: हर साल हिमाचल में बढ़ रहा है नशा कारोबार, पूरी कहानी बता रहे हैं ये आंकड़े - नशा तस्करी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: शांत राज्य कहा जाने वाला हिमाचल नशे की आग में सुलग रहा है और आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के सितारे नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं. नशे का दानव शहरों कस्बों से होता गांवों तक पहुंच गया है. जानिए साल 2019 में प्रदेश में नशा व्यापार के आंकड़े...