ETV भारत की मुहिम पर बोले DIG संतोष पटियाल- नशे के खिलाफ सब हों एकजुट
🎬 Watch Now: Feature Video
कांगड़ाः ईटीवी भारत की मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' की डीआईजी नॉर्थ रेंज संतोष पटियाल ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है और ये प्रदेश की युवा पीढ़ी को बर्बादी की तरफ ले जा रहा है इसे मिटाने के लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए.
वहीं हिमाचल में नशे के बढ़ते प्रभाव पर डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि नशे के सौदागार प्रदेश की युवा पीढ़ी को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि नशा दूसरे अपराधों को भी जन्म देता है. वहीं नशे से एक युवा प्रदेश के विकास में मदद करने की बजाए दूसरों के लिए बोझ बनता जा रहा है इसलिए युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए. वहीं ज्यादा प्रभावित इलाकों, प्रदेश पुलिस के प्लान और नशे से जुड़ अन्य पहलुओं को लेकर भी डीआईजी संतोष पटियाल ने अपनी बात रखी.
ईटीवी भारत अपनी मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' के माध्यम से बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए प्रदेश के लोगों और युवाओं को जागरूक कर रहा है. हम प्रदेशवासियों से भी अपील करते हैं कि देवभूमि को नशे के दानव से बचाने के लिए आगे आएं.
Last Updated : Aug 1, 2019, 7:59 PM IST