दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से शिमला में 70 फीसदी होटल फुल - hotels full in Shimla
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13653559-thumbnail-3x2-shimla.jpg)
शिमला: देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में प्रदूषण ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. दिल्ली में अब स्कूल भी कुछ समय के लिए बंद करने पड़े हैं. ऐसे में राहत की सांस लेने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल के पर्यटन स्थल (Himachal tourist places) इन दिनों पर्यटको से गुलजार हो गए है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में प्रदूषण स्तर बढ़ने से पर्यटक काफी तादात में शिमला, मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुच रहे हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल की हवा सबसे साफ है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे बेहतर है. हिमाचल में शिमला की हवा सबसे साफ (Cleanest air in Shimla) है.