Sujanpur Holi Festival: दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पहाड़ी नाइट में कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल - होली उत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल के सुजानपुर में चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी नाइट में गायक कुलदीप शर्मा ने खूब धमाल मचाया. स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. रात 9 बजे के करीब स्टार कलाकार कुलदीप शर्मा मंच पर पहुंचे और उन्होंने पहाड़ी गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया. एक के बाद एक शानदार गाने गाकर पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 1 घंटे की प्रस्तुति के दौरान कुलदीप शर्मा ने खूब समां बांधा. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा को भी उन्होंने पहाड़ी नाटी पर खूब नचाया. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकार कुलदीप शर्मा, अभिज्ञ बैंड, मोहित गर्ग, सौरव, विनोद कुमारी और अन्य कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जबकि, दिव्यांग कलाकारों के डांस ऑन व्हील्स ने सबको चकित कर दिया.