Chaitra Navratri: नवमी के दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, मां के जयकारों से गूंजे तीनों शक्तिपीठ - Ram Navami
🎬 Watch Now: Feature Video
चैत्र नवरात्रों का आज अंतिम दिन है. इस उपलक्ष्य पर मां ब्रजेश्वरी देवी, मां ज्वालामुखी और मां चामुंडा के दरबार में सुबह से ही माथा टेकने आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया है. सभी मंदिरों के कपाट सुबह चार बजे ही दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे. वहीं श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में राम नवमी के दिन मां के चरणों में शीष नवाया. इस अवसर पर बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने देवी मां की पूजा की और कन्या पूजन भी किया. मां से श्रद्धालुओं ने सुख शांति की कामना की. वहीं, इस दौरान जिला प्रशानस और मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. चामुंडा मंदिर में चल रहे हवन यज्ञ में भी आज नवमी की पूर्ण आहुति डाली गई.