HP Election: हिमाचल में BJP ने की रैलियों की बौछार, कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का इंतजार - हिमाचल में बीजेपी के स्टार प्रचारक
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने अब तक 80 से भी ज्यादा रैलियां (Rally of BJP for Himachal Pradesh Election) की हैं. बीजेपी ने अपनी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी जिसमें से अधिकांश ने हिमाचल की धरती पर पहुंचकर हुंकार भरी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस की बात करें तो महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली की जिम्मेदारी संभाल रखी है. उनके अलावा भूपेश बघेल ने भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावा सभाओं को संबोधित किया है. वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम शामिल हैं. इनमें से अधिकांश ने रैली से अब तक दूरी बना रखी है. वहीं आनंद शर्मा, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्रिहोत्री, सुखविंदर सिंह सुक्खू जैसे स्थानीय कांग्रेसी नेता लगातार रैली करने में जुटे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST