Paonta Shahib आसन बैराज के लोहे में लिपटा दिखा अजगर, सपेरे की मदद से वन विभाग ने किया रेस्क्यू - पांवटा साहिब अजगर का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब में खोदरी माजरी के समीप आसन बैराज में एक 9 फुट लंबा अजगर लिपटा दिखा. जिसे देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं, अजगर को बैराज में बने लोहे की फ्रेम से लिपटा देख लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय समाजसेवी अचर तंवर ने बताया कि बैराज पर अजगर देखने के बाद प्रशासन ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आसन बैराज में लगे लोहे फ्रेम में अजगर को लिपटा देखा. जिसके बाद वन विभाग ने अजगर पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया. अजगर को पकड़ने के लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने सपेरे की मदद से अजगर को बाहर निकाला.