Sujanpur Holi Festival: पहली सांस्कृतिक संध्या में 'काका' ने खूब जमाया रंग, पंजाबी गानों पर थिरके लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में रविवार को सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली मेले का शुभारंभ हो गया है. मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया साथ ही शहर में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई थी. वहीं, पंजाबी सिंगर रविंदर सिंह उर्फ काका ने मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या अपने नाम की. काका ने मेले में आए सभी लोगों का अपनी अद्भुत परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया और स्टेज पर आग लगा दी. यही नहीं पंजाबी कलाकार काका जैसे ही प्रस्तुति देने के लिए स्टेज पर पहुंचे उन्हें वैसे ही लोगों ने घेर लिया. जिससे कहीं न कहीं जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती दिखाई दी. लगभग 15 मिनट तक लोगों ने उन्हें घेरे रखा जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने मंच पर चढ़कर लोगों को वहां से उतारा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सांस्कृतिक संध्या में व्यवस्था में बेहद खामियां देखने को मिली. बता दें कि ये मेला 5 मार्च से 8 मार्च तक मनाए जा रहा है.