चिंतपूर्णी में दूसरी भजन संध्या पर गायक मास्टर सलीम ने मां भगवती के गाए भजन, श्रद्धालुओं को झूमने पर किया विवश - चिंतपूर्णी में दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18137513-thumbnail-16x9-sml.jpg)
प्रसिद्ध धार्मिक शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले के दौरान दो दिवसीय भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या के दूसरे दिन प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने मां भगवती का गुणगान किया. दूसरी भजन संध्या में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भी दूसरी भजन संध्या में शिरकत की जानी थी, लेकिन दोनों ही नेताओं का दौरा रद्द हो गया. भजन संध्या के दौरान गायक मास्टर सलीम ने एक के बाद एक माता की भेंटे गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, भजन संध्या में चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, कुटलैहड़ के विधायक दविंदर कुमार भुट्टों और गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर मंदिर न्यास चिंतपूर्णी के आयुक्त एवं जिलाधीश राघव शर्मा ने साथ-साथ जिला और उपमंडल स्तर के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे.