किन्नौर में घासनी में लगी आग, एक मकान जलकर राख
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Dec 23, 2023, 9:46 PM IST
|Updated : Dec 23, 2023, 10:23 PM IST
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार अग्निकांड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला किन्नौर जिले के चगांव ग्राम पंचायत का है. जहां एक मकान में अचानक आग लग गई, आग इतना भयावह थी कि पास लगता एक मकान जलकर राख हो गया. करीब दो दिन से सुलग रही इस आग पर दमकल के सहयोग से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया है. इस आगजनी के दौरान जहां घासनी जलकर राख हुई. वहीं, एक व्यक्ति के मकान और कई लोगों के सेब के बगीचों में सेब के पौधे भी जलकर राख हुए हैं. वहीं, इस नुकसान का प्रशासन आंकलन कर रहा है. बता दें कि जिले के चगांव पंचायत के जनकपुरी, ऋषिकेश, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में समूचे घासनी में आग लगने से चगांव पंचायत क्षेत्र में दो दिनो से धुआं फैला हुआ है. फिलहाल आग लगने के मुख्य कारण की पंचायत छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी के बालीचौकी के भनवास में 12 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान