होमगार्ड राज कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन, नम आंखो से दी गई अंतिम विदाई - Home guard died due to heart attack in Ghumarwin
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं के लुहारवी में आज सुबह एक होमगार्ड जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. घुमारवीं की सीर खड्ड किनारे मुक्तिधाम में जवान का अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड जवान की पहचान राज कुमार नाम से हुई है जो 47 साल के थे. राज कुमार लुहारवी गांव तहसील घुमारवीं के रहने वाले थे. जो आजकल घुमारवीं थाना में अपनी सेवाएं दे रहे थे. शनिवार सुबह अचानक जवान की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल घुमारवीं लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान 1997 में भर्ती हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद जवान का अंतिम संस्कार सीर खड्ड किनारे बने मुक्ति धाम में किया गया. जवान अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, पत्नी और एक बेटे को छोड़ गया. पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने मुक्तिधाम पहुंच कर जवान के पिता को ढांढस बंधाया. गृह रक्षा पांचवी वाहिनी बिलासपुर जिला प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चंद ठाकुर की अगुवाई में जवान को सलामी दी गई. गृह रक्षा विभाग की तरफ से परिवार को 5000 रुपए फौरी राहत प्रदान की गई.