रामपुर: सिंचाई टैंक में गिरे भालू को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू, देखें VIDEO - सिंचाई टैंक में फंसे भालू
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी की करांगला पंचायत के ढारण गांव में सिंचाई टैंक में फंसे भालू को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बुधवार को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भालू को रेस्क्यू किया. फारेस्ट रेंजर ऑफिसर ननखड़ी रामेश्वर कल्याण ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी की सिंचाई टैंक में एक भालू गिर गया है, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान भालू को निकालने के लिए तीन बजे से प्रयास किया जा रहा था, लेकिन उसे बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया था. रात भर भालू की निगरानी टीम करती रही, लेकिन सुबह तक भालु बाहर नहीं आ पाया. बुधवार सुबह एक बार फिर टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और दोपहर तीन बजे तक भालू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि अब भालू को शिमला टूटीकंडी जू भेज दिया गया है, जहां पर चिकित्साकों द्वारा भालू की जांच की जाएगी. यदि इसे किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत पेश होती है तो वहां पर इसका इलाज किया जाएगा.