दिगंबर जैन मंदिर में अमर्यादित कपड़ों के साथ एंट्री बैन! जानें क्या है लोगों की प्रतिक्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कांगड़ा के बैजनाथ मंदिर का एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवतियां वेस्टर्न ड्रेस में मंदिर के बाहर घड़ी थी. जिसके बाद मंदिर और धार्मिक स्थल पर पहनावे को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई. कई मंदिरों ने भगवान के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नियम बना दिए. इसमें शिमला का दिगंबर जैन मंदिर भी शामिल है. दिगंबर जैन मंदिर प्रशासन ने भी यहां आने वाले भक्तों के लिए कुछ नियम तय किए हैं. इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने बकायदा नोटिस बोर्ड भी लगाया है, जिसमें लिखा है कि हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, कटी फटी जींस, नाइटसूट और फ्रॉक इत्यादि पहनकर न आएं. अगर ऐसे कपड़े पहनकर आए तो मंदिर के बाहर से ही दर्शन करें. वहीं, इस नियम का कई लोगों ने विरोध किया है तो कई लोगों ने स्वागत किया है.