वोटिंग ट्रेंड ने चौंकाया, हाथ को साथ या कमल को बल, 8 को होगा खुलासा - polling analysis
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकतंत्र के उत्सव में शनिवार को हिमाचल की जनता ने महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज की. हालांकि, देर रात 9 बजे तक मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा सामने नहीं आया, लेकिन आसार ऐसे हैं कि वर्ष 2017 से इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहेगा. ये कम मतदान भाजपा के पक्ष में है या कांग्रेस के, इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने अभी जल्दबाजी कही जाएगी, लेकिन ये तय है कि इस बार का चुनाव आश्चर्यजनक परिणाम देगा. हिमाचल के मतदान पर प्रस्तुत है ये विश्लेषण.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST