मंडी के शिवरात्रि मेले में मिलती है ये स्पेशल डिश...चटकारे ले कर खाते हैं लोग - himachal special dish
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14705545-thumbnail-3x2-luchinew.jpg)
लुच्ची हिमाचल प्रदेश या फिर मंडी जिले का कोई पारंपरिक व्यंजन नहीं है. इस रेसिपी को मंडी का राजपरिवार पश्चिम बंगाल से लेकर आया था. लेकिन आज यह लुच्ची इतनी ज्यादा फेमस हो चुकी है कि लोग शिवरात्रि मेले में आकर इसका स्वाद चखना नहीं भूलते. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि लुच्ची को खाने का मौका सिर्फ शिवरात्रि के (Luchi food stall at Mandi) मेले में ही मिलता है. जबकि वर्ष भर न तो कोई इसे बनाता है और न ही खाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST