VIDEO: टूरिस्ट सिटी डलहौजी में आफत बनी बर्फबारी - बनीखेत डलहौजी सड़क
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत टूरिस्ट सिटी डलहौजी (TOURIST CITY DALHOUSIE) में हुई बर्फबारी स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. शहर में करीब 4 फुट हिमपात होने के बाद चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ देखने को मिल रही है. रास्तों, घरों की छत समेत सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं. हालांकि मौसम साफ होने के बाद सरकारी मशीनरी मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गई है. पीडब्ल्यूडी की टीम सड़कों से बर्फ हटाने में जुटी है, ताकि बर्फबारी की वजह से ऊपरी इलाकों में फंसी सैलानियों की गाड़ियों को निकाला जा सके.