ठियोग में भारी बारिश का कहर! ठियोग-क्यारटू सड़क मार्ग बाधित, रोड पर पड़ी दरारें - ठियोग-क्यारटू सड़क मार्ग बाधित
🎬 Watch Now: Feature Video
ठियोग: तेज बारिश के कारण ठियोग-क्यारटू संपर्क सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढहने से यातायात बंद हो गया है. एनएच पांच की सड़क का सारा पानी ढलान के कारण इसी सड़क पर जाता रहता था. जिसके कारण सड़क किनारे लगा डंगा गिर गया और सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण यह सड़क बंद हो गई है. सड़क बंद होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की सेब की फसल को मंडियों तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त मार्गों से अपनी फसल को ले जाना पड़ेगा. जिसके कारण उन्हें अधिक आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ेगा. इस सड़क के बाधित होने के कारण कई पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.