नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता - माता नैना देवी की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14323692-thumbnail-3x2-hh.jpg)
विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में माता की जयंती बड़ी ही धूमधाम (maa naina devi birth anniversary) के साथ मनाया गया. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर केक काटकर माता की जयंती (Shaktipeeth Shri Naina Devi) मनाई. नैना देवी माता जी के मंदिर को (Shaktipeeth Shri Naina Devi) फूलों और लाइटों से सजाया गया था. मंदिर न्यास तथा पुजारी वर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुख समृद्धि और विशेषकर कोरोना महामारी की शांति के लिए मंत्र जाप व पूजन भी किया गया, ताकि श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर स्वस्थ अपने-अपने घर को जाएं. श्रद्धालुओं द्वारा माता नैना देवी को विशेष प्रकार के अलग-अलग भोग भी लगाए गए.