लोकतंत्र में फर्जी खबरनवीसों का 'फेकंतत्र', मंहगा पड़ सकता है फेक न्यूज का प्रचार - Himachal government strict on fake news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस इस समय दुनिया में तेजी से फैल रहा है. पहले रुकें और सोचें सबसे पहले लोगों को रुकने की आदत डालनी होगी. आम तौर पर सोशल मीडिया में जैसे ही हमारे पास कोई मैसेज आता है, हम उसे तुरंत शेयर करने के बारे में सोचने लगते हैं. फेक न्यूज को गंभीरता से लेते हुए हिमाचल सरकार ने फेक न्यूज मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया है.देखें ये खास रिपोर्ट...