हिमाचल में कड़ाके की ठंड, किन्नौर में 20 डिग्री तक लुढ़का पारा
🎬 Watch Now: Feature Video
जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आज शनिवार को मौसम सुहावना हो (Snowfall stopped in kinnaur) गया है, हालांकि आसमान में अभी भी हल्के-हल्के बादल छाए हुए है. लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पारा माइनस 18 से 20 डिग्री तक लुढ़क गया है. भीषण ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं. ठंड से बचने के लोग गर्म कपड़े, हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. बर्फबारी के बाद बागवानों के चेहरे खिल गए है. जिले में बर्फबारी से अब सेब के बगीचों में चिलिंग ऑवर्स का समय भी पूरा हुआ है. जहां एक ओर यह बर्फ बागवानों के लिए वरदान साबित (Problems Due Snow in Kinnaur) हुई है, वहीं दूसरी तरफ जिले के लोगों के लिए यह बर्फ भारी पड़ रही है. बर्फबारी के कारण जल स्त्रोत भी जम गए हैं, जिससे लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ (drinking water problem in kinnaur) रहा है.