हिमाचल के किले: वैद्य के नगाड़े ने बचाई थी राजा की जान, रानी के नाम पर पड़ा था इस शहर का नाम - नूरपुर के राजा जगत सिंह पठानिया
🎬 Watch Now: Feature Video
कांगड़ा: जिला कांगड़ा में वैसे तो कई ऐसे किले मौजूद हैं जो अपना गौरव में इतिहास के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जिला में एक ऐसा किला भी मौजूद है जो अलग ही निर्माण शैली के जरिए बनाया गया था। इस किले की कहानी भी उतनी ही रोचक है जितनी नूरपुर, कोटला, कांगड़ा, रेहलु, हरीपुर आदि किलो की है. यह ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में आता है.