श्री नैना देवी में होमगार्ड के जवानों ने खाई में फंसी बकरी को किया रेस्क्यू - goat trapped in ditch
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में सोमवार को होमगार्ड के जवानों ने एक बकरी का रेस्क्यू ऑपरेशन किया और बकरी को सही सलामत ऊंची पहाड़ी से बकरी को मंदिर के समीप पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बकरी 3 दिनों से खाई में फंसी हुई थी. वहीं, आज दिन के समय दुकानदारों ने इसे देखा (Goat Rescue in Shri Naina Dev) तो दुकानदारों ने इसकी सूचना होमगार्ड के प्रभारी परमजीत को दी. होमगार्ड के प्रभारी परमजीत अपनी टीम को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए और बेजुबान को बचा लिया. वहीं. सभी स्थानीय लोगों व दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने होमगार्ड के इंचार्ज और जवानों का हार्दिक धन्यवाद किया.
Last Updated : Jan 31, 2022, 8:16 PM IST