किन्नौरी मेगा नाटी डालकर महिलाओं ने मतदान के लिए किया जागरूक
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के तीसरे दिन आईटीबीपी मैदान रिकांगपिओ में हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान को शत प्रतिशत करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत किन्नौरी पारंपरिक परिधान में हजारों महिलाओं ने एक साथ मेगा नाटी में भाग लिया. जिसका शुभांरभ उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने किया. इस किन्नौरी नाटी में जिले के तीनों खंड से आए महिला मंडल की महिलाओं ने हिस्सा लेकर नाटी के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कुलदीप नेगी ने बताया कि जहां 2017 विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा उन क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST