Himachal Rain: मानसून की पहली बारिश ने मचाई तबाही, देखें वीडियो - हिमाचल का मौसम
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में मानसून की पहली बारिश कहर बरपा रही है. बीते दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके कारण पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर हैं तो कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी नालों में अचानक आई बाढ़ के कारण कई जगह गाड़ियां खिलौनों की तरह बह गई. मंडी और कुल्लू में ब्यास नदी भी उफान पर है, लारजी और पंडोह डैम के गेट खोलने के बाद ब्यास की लहरें डरा रही हैं. मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. रविवार शाम हुए लैंड स्लाइड के बाद करीब 22 घंटे हाइवे पर आवाजाही बंद रही. जिसके कारण हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. सोमवार शाम करीब 5 बजे हाइवे एक तरफ से आवाजाही के लिए खोला गया. लेकिन लगातार बारिश के बाद भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है. शिमला में भारी बारिश के कारण पेयजल समस्या खड़ी हो गई है क्योंकि पेयजल परियोजनाओं में गाद पहुंच गई है और पंप स्टेशन तक जलमग्न हो गया है. इसलिये पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है. हिमाचल आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहेगा.