ऊना: राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला मुख्यालय पर युवाओं द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में 100 यूनिट रक्त का लक्ष्य निर्धारित करके युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया.
युवाओं द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया. वही रीजनल अस्पताल ऊना की ब्लड बैंक टीम ने भी कार्यक्रम में सेवाएं प्रदान की और रक्त एकत्रित किया. कार्यक्रम के आयोजकों नीरज ठाकुर और लविश कपिला ने रक्तदाताओं का आभार जताया और समय-समय पर रक्तदान करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा का आवाहन किया.
करीब 100 यूनिट रक्त जुटाया गया
देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह की शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ऊना ब्लड सर्विस और हिमाचल हेल्पिंग हैंड संस्थाओं ने ब्लड बैंक ऊना के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन कर करीब 100 यूनिट रक्त जुटाया. कार्यक्रम के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप आयोजनकर्ता नीरज ठाकुर ने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने का आवाहन किया.
महज 24 घंटे में रिकवर हो जाता है रक्त
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है. इस दुनिया में जीवन दान देने से ज्यादा बड़ा दान और कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की शारीरिक दिक्कत नहीं आती है अपितु दान किया गया रक्त महज 24 घंटे में रिकवर हो जाता है.
नीरज ठाकुर ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होते हैं ऐसे में इस काम में युवाओं का विशेष महत्व रहता है. युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान ओरिजिनल अस्पताल ऊना के ब्लड बैंक से डॉ अनीता शर्मा की अगुवाई में नीलम ठाकुर और मनोरमा सैनी ने भी सेवाएं प्रदान की.
ये भी पढ़ें- लाहौल में बर्फबारी बनी मुसीबत, बिजली गुल तो बस सेवा बंद