ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में सोमभद्रा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. मामला बाथड़ी क्षेत्र का है. जहां सोमभद्रा नदी में नहाने गया युवक डूब गया. युवक का शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ सोमभद्रा नदी में नहाने गया था तभी वो डूब गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अवतार सिंह पुत्र मस्तान सिंह निवासी नंगल कलां के रूप में हुई है.
नहाने के दौरान हुआ हादसा: बता दें कि अवतार सिंह शनिवार दोपहर अपने दोस्त मंजीत कुमार के साथ सीमांत गांव बाथड़ी स्थित सोमभद्रा नदी में नहाने गया था. इस दौरान अचानक अवतार सिंह नदी में डूब गया. काफी देर तक अवतार के पानी से बाहर नहीं आने पर दोस्त ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और अवतार की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस: रविवार सुबह एक बार फिर से पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी के पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि अवतार का शव मिल गया है. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं. इसके अलावा परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे.
ये भी पढ़ें: पांवटा के टोंस नदी में 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव