ऊना: जिला के इंदिरा मैदान में चल रही सेना भर्ती में युवा निर्धारित समय पर मैदान में नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण उन्हें मुख्य गेट पर प्रवेश नहीं दिया गया. गुस्साए युवाओं ने धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
सेना भर्ती में हिस्सा लेने पहुंचे युवाओं ने सड़क के बीच बैठकर सेना भर्ती अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं का कहना है कि वह समय के अनुसार भर्ती स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन युवाओं की बढ़ती तादाद के कारण मैदान में प्रवेश नहीं कर पाए. कुछ युवाओं का कहना है कि प्रवेश द्वार पर अपने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए. लेकिन, उन्होंने प्रवेश नहीं करवाया गया.
वहीं, सेना भर्ती अधिकारियों की माने तो भर्ती में पारदर्शिता बरती जा रही है. कुछ युवा भर्ती में रिजेक्ट होने के बाद दोबारा फर्जी प्रवेश करना चाहते थे. जिनको सेना के अधिकारियों की ओर से रोका गया था. बाद में पुलिस और प्रशासन की मदद से युवाओं को समझा बुझाकर नेशलन हाईवे को खोला गया था.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में 2 मंजिला मकान जलकर राख, कड़ाके की सर्दी में परिवार हुआ बेघर