ऊना: जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में 27 वर्षीय विवाहिता की सर्पदंश से मौत हो गई. जिसको लेकर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार प्रीती सैणी पत्नी दिलबाग सिंह निवासी बसाल गांव को सांप ने डस लिया. परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. पीजीआई जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: 8 साल से घर नहीं आया सऊदी अरब गया कांगड़ा का विजय, परिवार वतन वापसी की लगा रहा गुहार
वहीं, प्रीति के पति दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसकी पत्नी को सही ढंग से उपचार नहीं दिया गया. जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर ऊना अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है, इसकी जांच की जाएगी. वहीं, एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.