ETV Bharat / state

पंचायती राज मंत्री ने 5600 पौधों को लिया गोद, लोगों से की पौधे रोपने की अपील - पौधे लगाने का लक्ष्य

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लखरूंह में 7 हेक्टेयर भूमि पर किए गए पौधारोपण को गोद लेकर मिसाल कायम की है.

tree plantation
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:26 PM IST

ऊना: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लखरूंह में पौधारोपण किया और 7 हेक्टेयर भूमि में लगाए जा रहे 5600 पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया. मंत्री वीरेंद्र कंवर समय-समय पर यहां आएंगे और निरीक्षण करेंगे.

minister virendra kawar
कुटलैहड़ विस पहुंचे मंत्री विरेंद्र कंवर

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस दौरान केंद्रीय विद्यालय और स्टॉफ द्वारा किए गए पौधारोपण की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिला ऊना में इस साल कुल 229 हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 150 हेक्टेयर पर यह काम जन सहभागिता से किया जा रहा है.

लखरूंह में जामुन, हरड़, भेड़ा जैसे औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए जा रहे हैं. वनों से जल मिलता है और जल से अन्न. प्रदेश में बरसात के मौसम के दौरान कुल 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से दो लाख पौधे जिला ऊना में लगाए जा रहे हैं.

minister virendra kawar
कुटलैहड़ विस पहुंचे मंत्री विरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष अकेले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जिला ऊना में पौधारोपण के लक्ष्य के बराबर पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से वनों को आग से बचाने में भरपूर सहयोग देने की अपील की.

minister virendra kawar
कुटलैहड़ विस पहुंचे मंत्री विरेंद्र कंवर

पंचायती राज मंत्री से सीख लेते हुए लगभग 60 परिवारों ने 150 पौधों की देखभाल का प्रण लिया. उन्होंने कहा कि वे इन पौधों की देखरेख का जिम्मा लेते हैं. इस पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पौधों के साथ व्यक्ति के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें - कुमारहट्टी हादसे में मारे गए 13 सैनिकों के परिजनों को 52 लाख की राहत राशि जारी

ऊना: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लखरूंह में पौधारोपण किया और 7 हेक्टेयर भूमि में लगाए जा रहे 5600 पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया. मंत्री वीरेंद्र कंवर समय-समय पर यहां आएंगे और निरीक्षण करेंगे.

minister virendra kawar
कुटलैहड़ विस पहुंचे मंत्री विरेंद्र कंवर

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस दौरान केंद्रीय विद्यालय और स्टॉफ द्वारा किए गए पौधारोपण की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिला ऊना में इस साल कुल 229 हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 150 हेक्टेयर पर यह काम जन सहभागिता से किया जा रहा है.

लखरूंह में जामुन, हरड़, भेड़ा जैसे औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए जा रहे हैं. वनों से जल मिलता है और जल से अन्न. प्रदेश में बरसात के मौसम के दौरान कुल 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से दो लाख पौधे जिला ऊना में लगाए जा रहे हैं.

minister virendra kawar
कुटलैहड़ विस पहुंचे मंत्री विरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष अकेले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जिला ऊना में पौधारोपण के लक्ष्य के बराबर पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से वनों को आग से बचाने में भरपूर सहयोग देने की अपील की.

minister virendra kawar
कुटलैहड़ विस पहुंचे मंत्री विरेंद्र कंवर

पंचायती राज मंत्री से सीख लेते हुए लगभग 60 परिवारों ने 150 पौधों की देखभाल का प्रण लिया. उन्होंने कहा कि वे इन पौधों की देखरेख का जिम्मा लेते हैं. इस पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पौधों के साथ व्यक्ति के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें - कुमारहट्टी हादसे में मारे गए 13 सैनिकों के परिजनों को 52 लाख की राहत राशि जारी

Intro:पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 5600 पौधों को लिया गोद, लखरुं में 7 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा पौधा रोपण, मंत्री ने लोगों से पौधा रोपण अपील की।Body:पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लखरूंह में 7 हेक्टेयर भूमि पर किए गए पौधारोपण को गोद लेकर मिसाल कायम की है। वीरेंद्र कंवर ने आज लखरूंह में पौधारोपण किया और 7 हेक्टेयर भूमि में लगाए जा रहे 5600 पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया। पौधारोपण अभियान में लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी रही है, जिसकी वह सराहना करते हैं। वह समय-समय पर यहां आएंगे और निरीक्षण करेंगे। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय व स्टॉफ द्वारा किए गए पौधारोपण की भी प्रशंसा की।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जिला ऊना में इस वर्ष कुल 229 हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 150 हेक्टेयर पर यह काम जन सहभागिता से किया जा रहा है। लखरूंह में जामुन, हरड़, भेड़ा जैसे औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वनों से जल मिलता है और जल से अन्न। प्रदेश में बरसात के मौसम के दौरान कुल 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से दो लाख पौधे जिला ऊना में लगाए जा रहे हैं।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष अकेले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जिला ऊना में पौधारोपण के लक्ष्य के बराबर पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से वनों को आग से बचाने में भरपूर सहयोग देने की अपील की।

पंचायती राज मंत्री से सीख लेते हुए लगभग 60 परिवारों ने 150 पौधों की देखभाल का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि वह इन पौधों की देखरेख का जिम्मा लेते हैं। इस पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पौधों के साथ व्यक्ति के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.