ऊना: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लखरूंह में पौधारोपण किया और 7 हेक्टेयर भूमि में लगाए जा रहे 5600 पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया. मंत्री वीरेंद्र कंवर समय-समय पर यहां आएंगे और निरीक्षण करेंगे.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस दौरान केंद्रीय विद्यालय और स्टॉफ द्वारा किए गए पौधारोपण की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिला ऊना में इस साल कुल 229 हेक्टेयर भूमि पर पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 150 हेक्टेयर पर यह काम जन सहभागिता से किया जा रहा है.
लखरूंह में जामुन, हरड़, भेड़ा जैसे औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए जा रहे हैं. वनों से जल मिलता है और जल से अन्न. प्रदेश में बरसात के मौसम के दौरान कुल 25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से दो लाख पौधे जिला ऊना में लगाए जा रहे हैं.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष अकेले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जिला ऊना में पौधारोपण के लक्ष्य के बराबर पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से वनों को आग से बचाने में भरपूर सहयोग देने की अपील की.
पंचायती राज मंत्री से सीख लेते हुए लगभग 60 परिवारों ने 150 पौधों की देखभाल का प्रण लिया. उन्होंने कहा कि वे इन पौधों की देखरेख का जिम्मा लेते हैं. इस पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पौधों के साथ व्यक्ति के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें - कुमारहट्टी हादसे में मारे गए 13 सैनिकों के परिजनों को 52 लाख की राहत राशि जारी