ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना जिला के कुटलैहड़ विस क्षेत्र के क्यारियां में मतदान किया. इस दौरान उनका परिवार भी पोलिंग स्टेशन पर वोट करने के लिए पहुंचा था.
वोट डालने के बाद वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस मर्तबा एक बार फिर हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी और केंद्र में भाजपा सरकार स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी. बता दें कि 17वें लोकसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में मतदान जारी है.