ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव नंगड़ा के ग्रामीणों ने खनन और खनन गतिविधियों से जुड़े क्रशर उद्योग को लगाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. शुक्रवार शाम जिला की सोमभद्रा नदी के किनारे ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया और नदी के किनारे खेतों के बीचों-बीच क्रशर लगाए जाने की योजना बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि यहां पहले से चल रही खनन गतिविधियों के चलते उनकी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.
उनका कहना है कि इसी क्षेत्र द्वारा पहले ही पांच खनन पट्टाधारक अपना काम कर रहे हैं, जिससे हालत यह है कि सोमभद्रा नदी के किनारे स्थित उनके ट्यूबवेल भी सूख चुके हैं, जिससे फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा.
ग्रामीणों जताया विरोध
ग्रामीणों का आरोप है कि अब यहां पर एक क्रशर उद्योग लगाने की योजना तैयार की गई है, जिससे न केवल उनकी फसलों को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि आसपास रह रहे लोगों की जान पर भी खतरे में आ जाएगी.
ग्रामीणों ने कहा कि वह इस क्रशर को इस क्षेत्र में लगाने का विरोध करते हैं और किसी भी सूरत में इस क्रशर को यहां पर स्थापित नहीं होने देंगे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार द्वारा पर क्रशर लगाने की अनुमति दी गई तो सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने के साथ साथ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी
पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी