ETV Bharat / state

ऊना के पंडोगा में पलटी गाड़ी, एक की मौके पर मौत, 8 लोग घायल - ऊना रोड एक्सीडेंट में एक की मौत

Una Road Accident: ऊना के पंडोगा में गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है की गाड़ी की ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 5:27 PM IST

ऊना: मंगलवार को जिला ऊना के पंडोगा में एक गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 8 लोग इस हादसे में घायल हो गए. सभी घायल पंजाब के जालंधर के निवासी बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में कारीगर का काम करने के लिए जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं, एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया है.

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिला ऊना के बडूही में शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आ रहे पंजाब के जालंधर निवासी कारीगरों की गाड़ी ब्रेक फेल हो गई. जिसके चलते गाड़ी पंडोगा में पलट गई. हादसे के दौरान एक कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रेफर किया गया है. गाड़ी ड्राइवर और गाड़ी सवार घायलों ने बताया कि ब्रेक होने के चलते यह हादसा हुआ आया है.

ऊना जिला के हरोली उपमंडल स्थित होशियारपुर रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान गोविंद (50 वर्ष) निवासी जालंधर के रूप में हुई है. जबकि अन्य घायलों में चांद (32 वर्ष), राकेश (33 वर्ष), अशोक कुमार (68 वर्ष), राजू (18 वर्ष), जगदीश (33 वर्ष), सागर (30 वर्ष), जसवीर(28 वर्ष) और बजरंगी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी घायल कबीर विहार, बस्ती बाबा जिला जालंधर के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: कांगड़ा में कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

ऊना: मंगलवार को जिला ऊना के पंडोगा में एक गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 8 लोग इस हादसे में घायल हो गए. सभी घायल पंजाब के जालंधर के निवासी बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में कारीगर का काम करने के लिए जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है. जबकि घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. वहीं, एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया है.

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिला ऊना के बडूही में शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आ रहे पंजाब के जालंधर निवासी कारीगरों की गाड़ी ब्रेक फेल हो गई. जिसके चलते गाड़ी पंडोगा में पलट गई. हादसे के दौरान एक कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रेफर किया गया है. गाड़ी ड्राइवर और गाड़ी सवार घायलों ने बताया कि ब्रेक होने के चलते यह हादसा हुआ आया है.

ऊना जिला के हरोली उपमंडल स्थित होशियारपुर रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान गोविंद (50 वर्ष) निवासी जालंधर के रूप में हुई है. जबकि अन्य घायलों में चांद (32 वर्ष), राकेश (33 वर्ष), अशोक कुमार (68 वर्ष), राजू (18 वर्ष), जगदीश (33 वर्ष), सागर (30 वर्ष), जसवीर(28 वर्ष) और बजरंगी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी घायल कबीर विहार, बस्ती बाबा जिला जालंधर के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: कांगड़ा में कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.