ऊना: सदर थाना ऊना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को 12वीं के छात्र का बाल कटवाने के लिए कहना महंगा पड़ गया. छात्र ने प्रिंसिपल के आदेश को मानने से इनकार कर दिया. जब प्रिंसिपल ने अनुशासन पालन को लेकर सख्ती दिखाई तो आरोपी छात्र बैग उठाकर घर के लिए रवाना हो गया. लेकिन मामला इतने पर भी खत्म नहीं हुआ. आरोपी अपने पिता के साथ वापस आया और फिर बहसबाजी के दौरान प्रिंसिपल को थप्पड़ जड़ दिया और गला घोंटने की भी कोशिश की.
बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल से बदतमीजी करके घर चला गया छात्र थोड़ी देर बाद छात्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा. जहां उसके पिता ने स्कूल में जमकर बवाल काटा और छात्र ने प्रिंसीपल पर हाथ उठाया. स्कूल प्रधानाचार्य का आरोप है कि छात्र अपने पिता साथ स्कूल पहुंचा और गाली गलौज शुरू कर दी. जब अन्य अध्यापकों ने बीच बचाव किया तो छात्र के पिता ने उन लोगों से भी मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद प्रधानाचार्य ने एसएमसी कमेटी पंचायत के सदस्यों को बुलाया और पुलिस को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही ऊना सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ऊना मनोज वालिया ने कहा मामले को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा मामले की सूचना मिलने के बाद, उन्होंने स्कूल परिसर का दौरा किया. दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107, 151 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Hamirpur: पुलिस ने चरस के साथ पति-पत्नी को दबोचा, 3 युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार