ETV Bharat / state

बुलेट से पटाखे की आवाज निकालना युवक को पड़ा महंगा, SP दिवाकर ने पहुंचाया थाने - traffic rules

शहर में बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक में टशन मारना महंगा पड़ गया. शहर में बाइक में सवार होकर पटाखों की आवाज निकालना आम बात हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.

action on bikers
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 1:18 AM IST

ऊना: शहर में बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक में टशन मारना महंगा पड़ गया. शहर में बाइक में सवार होकर पटाखों की आवाज निकालना आम बात हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.जानकारी के अनुसार हुड़दंगियों द्वारा बाइक से आवाज निकालने से सड़क पर गुजरने वाले व्यक्ति और बच्चे सहम जाते हैं. इसके साथ ही इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है. लोगों द्वारा इसी को लेकर ऊना एसपी दिवाकर शर्मा को कई शिकायत मिली थी.

action on bikers
action on bikers

शुक्रवार शाम के समय एक युवक अपनी बाइक लेकर बाजार में घूम रहा था. तभी युवक की बाइक से जोर से पटाखे की आवाज आई, जिससे सड़क पर गुजरते बुजुर्ग और बच्चे सहम उठे. उसी समय एसपी ऊना दिवाकर शर्मा भी अपनी निजी कार में बाजार से गुजर रहे थे.एसपी दिवाकर ने युवक को बाइक सहित पकड़ कर थाने में तलब किया. युवक के माता पिता को भी थाने में बुलाया गया और उसे हिदायत दी कि हर दस दिन बाद अपनी बाइक के साथ चौकी में रिपोर्ट करें.

ऊना: शहर में बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक में टशन मारना महंगा पड़ गया. शहर में बाइक में सवार होकर पटाखों की आवाज निकालना आम बात हो गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है.जानकारी के अनुसार हुड़दंगियों द्वारा बाइक से आवाज निकालने से सड़क पर गुजरने वाले व्यक्ति और बच्चे सहम जाते हैं. इसके साथ ही इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है. लोगों द्वारा इसी को लेकर ऊना एसपी दिवाकर शर्मा को कई शिकायत मिली थी.

action on bikers
action on bikers

शुक्रवार शाम के समय एक युवक अपनी बाइक लेकर बाजार में घूम रहा था. तभी युवक की बाइक से जोर से पटाखे की आवाज आई, जिससे सड़क पर गुजरते बुजुर्ग और बच्चे सहम उठे. उसी समय एसपी ऊना दिवाकर शर्मा भी अपनी निजी कार में बाजार से गुजर रहे थे.एसपी दिवाकर ने युवक को बाइक सहित पकड़ कर थाने में तलब किया. युवक के माता पिता को भी थाने में बुलाया गया और उसे हिदायत दी कि हर दस दिन बाद अपनी बाइक के साथ चौकी में रिपोर्ट करें.

ऊना

ऊना शहर में बाइक सवार युवकों द्वारा बाइक से पटाखे की आवाज निकालना आम बात है। पटाखे की आवाज इतने जोर से आती है कि सड़क पर गुजरने वाले व्यक्ति और बच्चे सहम जाते है। ऊना शहर में इस तरह की बहुत सी बाइक है। जो आये दिन सड़कों पर पटाखे छोड़ती है । जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है।  लोगों द्वारा इसी को लेकर ऊना एसपी दिवाकर शर्मा को कई  शिकायत
मिली थी।

  शुक्रवार शाम के समय एक युवक अपनी बाइक लेकर बाजार में घूम रहा था। तभी युवक की बाइक से जोर से पटाखे की आवाज आई। जिससे सड़क पर गुजरते बजुर्ग और बच्चे सहम उठे।  उसी समय एसपी ऊना दिवाकर शर्मा भी अपनी निजी कार में बाजार से गुजर रहे थे। तो उन्होंने आज उक्त युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और  युवक को  बाइक सहित पकड़ कर थाने में तलब किया । युवक के माता पिता को भी थाने में बुलाया गया और उसे हिदायत दी कि हर दस दिन बाद अपनी बाइक के साथ चौकी में रिपोर्ट करे।
एसपी दिवाकर शर्मा की इस कार्यवाही से शहर के युवकों में हड़कंप मचा हुआ है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.