ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरौली थाना क्षेत्र में एक छात्रा को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक युवक से उसकी दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती चली गई. जिसका फायदा उठाते हुए युवक ने छात्रा से पहले उसकी मां के गहने ठगे और बाद में उसे होटल बुलाकर दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता के बार-बार कहने पर भी जब आरोपी ने गहने नहीं लौटाए तो उसने आत्महत्या का प्रयास किया. युवती को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया है. जहां हरौली पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ऊना की एक कॉलेज छात्रा (20 वर्ष) के साथ ठगी और दुष्कर्म का मामले सामने आया है. जिससे परेशान पीड़ित छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में दुष्कर्म आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 20 जून को सोशल मीडिया पर उसे एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. 25 जून को युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. कुछ दिन के बाद आरोपी ने पीड़िता से पैसे मांगने शुरू कर दिए.
हालांकि, पीड़िता ने उसे पैसे नहीं दिए, लेकिन किसी तरह आरोपी ने उसे बहला फुसला कर पीड़िता से उसकी मां की कानों की बालियां ले ली. इसके बाद आरोपी की डिमांड लगातार बढ़ती गई. उसने पीड़िता की मां के कई गहने ठग लिए और उसे गोल्ड लोन के लिए गिरवी रख दिया. गहने के एवज में आरोपी ने बैंक से करीब 1 लाख 31 हजार रुपए का लोन ले लिया. वहीं, पीड़िता जब भी आरोपी से गहने वापस मांगती तो वह कोई न कोई बहाना कर बात टाल देता.
इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को बहला फुसलाकर ऊना के एक होटल में बुलाया और वहां पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. कुछ दिन के बाद आरोपी ने फिर से पीड़िता को दूसरे होटल में बुलाया और वहां पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता के बार-बार कहने पर भी आरोपी ने उसकी मां के गहने नहीं लौटाए, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में परिजन युवती को गंभीर हालत में रीजनल अस्पताल में ले गए, जहां से पीड़िता को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh University के दो छात्र गुटो के बीच मारपीट, क्रॉस FIR दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी