ऊना: ऊना पुलिस ने जिले में बिकने वाली अवैध शराब और ठेकों के साथ चल रहे अवैध अहातों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने अपने पुलिस दल-बल समेत अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबों, दुकानों और अहातों पर दबिश दी. पुलिस की रेड से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दुकानों से अवैध शराब बरामद की. इसके अलावा शराब के ठेकों के साथ चल रहे बिना अनुमति के अहातों को बंद भी करवाया गया. इस दौरान डीएसपी अशोक वर्मा ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे. जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों के शटर भी बंद करवा दिए.
ये भी पढे़ं-हादसों को न्यौता दे रहा कालका-शिमला NH-5, अभी तक एक दर्जन लोग हो चुके हैं शिकार
पुलिस ने बहडाला में एक दुकान से अवैध शराब भी बरामद की. डीएसपी अशोक वर्मा ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया. पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.
डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा की अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस का ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.
ये भी पढे़ं-डमरोग-जटोली सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क! ग्रामीण परेशान