ETV Bharat / state

ऊना पुलिस ने अवैध शराब और अहातों के खिलाफ छेड़ा अभियान, शराब माफिया में हड़कंप

ऊना पुलिस ने अवैध शराब और ठेकों के साथ चल रहे अवैध अहातों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने मंगलवार को ढाबों, दुकानों और अहातों पर दबिश देकर अवैध शराब बरामद की और बिना अनुमति चल रहे अहातों के शटर बंद करवा दिए.

डीएसपी ऊना अशोक वर्मा
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 12:26 AM IST

ऊना: ऊना पुलिस ने जिले में बिकने वाली अवैध शराब और ठेकों के साथ चल रहे अवैध अहातों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने अपने पुलिस दल-बल समेत अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबों, दुकानों और अहातों पर दबिश दी. पुलिस की रेड से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है.

una police start campaign against illegal wine
डीएसपी ऊना अशोक वर्मा

बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दुकानों से अवैध शराब बरामद की. इसके अलावा शराब के ठेकों के साथ चल रहे बिना अनुमति के अहातों को बंद भी करवाया गया. इस दौरान डीएसपी अशोक वर्मा ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे. जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों के शटर भी बंद करवा दिए.

una police start campaign against illegal wine
दुकान का शटर बंद करता दुकानदार

ये भी पढे़ं-हादसों को न्यौता दे रहा कालका-शिमला NH-5, अभी तक एक दर्जन लोग हो चुके हैं शिकार

पुलिस ने बहडाला में एक दुकान से अवैध शराब भी बरामद की. डीएसपी अशोक वर्मा ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया. पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.

वीडियो

डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा की अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस का ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं-डमरोग-जटोली सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क! ग्रामीण परेशान

ऊना: ऊना पुलिस ने जिले में बिकने वाली अवैध शराब और ठेकों के साथ चल रहे अवैध अहातों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू कर दी है. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने अपने पुलिस दल-बल समेत अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबों, दुकानों और अहातों पर दबिश दी. पुलिस की रेड से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है.

una police start campaign against illegal wine
डीएसपी ऊना अशोक वर्मा

बता दें कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दुकानों से अवैध शराब बरामद की. इसके अलावा शराब के ठेकों के साथ चल रहे बिना अनुमति के अहातों को बंद भी करवाया गया. इस दौरान डीएसपी अशोक वर्मा ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे. जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों के शटर भी बंद करवा दिए.

una police start campaign against illegal wine
दुकान का शटर बंद करता दुकानदार

ये भी पढे़ं-हादसों को न्यौता दे रहा कालका-शिमला NH-5, अभी तक एक दर्जन लोग हो चुके हैं शिकार

पुलिस ने बहडाला में एक दुकान से अवैध शराब भी बरामद की. डीएसपी अशोक वर्मा ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया. पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.

वीडियो

डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने कहा की अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायतें आ रही थी. जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस का ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं-डमरोग-जटोली सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क! ग्रामीण परेशान

Intro:
स्लग -- पुलिस ने अवैध शराब और अवैध अहातों के खिलाफ छेड़ा अभियान, शराब परोसने वाले ढाबों, दुकानों और अहातों पर दी दबिश, कई स्थानों से अवैध शराब बरामद, वहीँ अवैध अहातों पर की तालेबंदी।

Body:एंकर -- ऊना पुलिस ने जिला में बिकने वाली अवैध शराब और ठेकों के साथ चल रहे अवैध अहातों के खिलाफ विशेष मुहीम शुरू कर दी है। डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने अपने पुलिस दल बल सहित अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबों, दुकानों और अहातों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई दुकानों से अवैध शराब बरामद की। वहीँ शराब के ठेकों के साथ चल रहे बिना अनुमति के अहातों को बंद भी करवाया गया। डीएसपी अशोक वर्मा ने भविष्य में भी यह अभियान जारी रखने का दावा किया।

वीओ -- ऊना पुलिस ने डीएसपी अशोक वर्मा के नेतृत्व में ऊना से मैहतपुर रोड पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर दुकानों, ढाबों व ठेकों के साथ चल रहे अहातों पर दबिश दी। पुलिस की रेड से शराब माफिया में हड़कम्प मच गया। डीएसपी ने शराब के ठेकों के दस्तावेज भी जांचे जबकि बिना अनुमति चल रहे अहातों का शटर बन्द करवाया। इस दौरान पुलिस ने बहडाला में एक दुकान से अवैध शराब भी बरामद की। डीएसपी अशोक वर्मा ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानों, ढाबों व शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। पुलिस की रेड देखकर कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानें बन्द करना ही मुनासिफ समझा।


बाइट -- अशोक वर्मा (डीएसपी ऊना)
WINE COMPAIGN 3

डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा की अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायते आ रही थी। जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया। डीएसपी ने कहा कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.