ETV Bharat / state

ऊना में लापता बच्ची का शव झाड़ियों में मिला, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी - ऊना झाड़ियों में मिला बच्ची का शव

Una Crime News: ऊना जिले में 12 दिसंबर से लापता किशोर का शव झाड़ियों में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 8:12 PM IST

ऊना: हिमाचल के ऊना जिल में उपमंडल गगरेट के नंगल जरियालां गांव से 12 दिसंबर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता किशोरी का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ गगरेट और डीएसपी डॉ. वसुधा सूद मौके पर पहुंचे. बच्ची की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मृतका घर से सामान लेने के लिए दुकान पर गई, लेकिन देर रात तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए गगरेट पुलिस थाना में शिकायत पत्र दिया था. जिसके आधार पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई थी. अभी पुलिस उसे तलाश ही कर रही थी कि आज सुबह ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के टीका हरवाल में अपने खेतों में लकड़ियां लेने गए एक व्यक्ति ने वहां बच्ची का शव पड़ा देखा.

बताया जा रहा है कि मृत किशोरी के पिता करीब चार माह पहले ही अपने परिवार के साथ यहां आए थे. मृतका के पिता यहां मजदूरी का काम करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. मृतका अपने मां-बाप की सबसे बड़ी बेटी थी. उसकी दो छोटी बहन और एक भाई है.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि किशोरी की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. फॉरेंसिक टीम की साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही बच्ची की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक बच्ची के साथ कोई हादसा हुआ है या उसे मौत के घाट उतार कर यहां झाड़ियों में फेंका गया है. यह मामला अभी तक रहस्यमय बना हुआ है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गौ के साथ हैवानियत! पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, न्यायालय ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा

ऊना: हिमाचल के ऊना जिल में उपमंडल गगरेट के नंगल जरियालां गांव से 12 दिसंबर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता किशोरी का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ गगरेट और डीएसपी डॉ. वसुधा सूद मौके पर पहुंचे. बच्ची की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मृतका घर से सामान लेने के लिए दुकान पर गई, लेकिन देर रात तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए गगरेट पुलिस थाना में शिकायत पत्र दिया था. जिसके आधार पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई थी. अभी पुलिस उसे तलाश ही कर रही थी कि आज सुबह ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के टीका हरवाल में अपने खेतों में लकड़ियां लेने गए एक व्यक्ति ने वहां बच्ची का शव पड़ा देखा.

बताया जा रहा है कि मृत किशोरी के पिता करीब चार माह पहले ही अपने परिवार के साथ यहां आए थे. मृतका के पिता यहां मजदूरी का काम करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. मृतका अपने मां-बाप की सबसे बड़ी बेटी थी. उसकी दो छोटी बहन और एक भाई है.

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि किशोरी की मौत के कारणों को जानने के लिए धर्मशाला से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. फॉरेंसिक टीम की साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही बच्ची की मौत के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक बच्ची के साथ कोई हादसा हुआ है या उसे मौत के घाट उतार कर यहां झाड़ियों में फेंका गया है. यह मामला अभी तक रहस्यमय बना हुआ है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में गौ के साथ हैवानियत! पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, न्यायालय ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.