ऊना: जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला भर में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग को सुरक्षा कारणों के चलते यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सोमभद्रा नदी में अचानक जलस्तर के बढ़ने और घालूवाल पुल के बिल्कुल पास भारी लैंडस्लाइड होने के चलते सबसे पहले ऊना-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक को बंद किया गया.
ऊना-होशियारपुर मार्ग बंद: बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड होने के कारण सोमभद्रा नदी पर स्थित घालूवाल पुल पर खतरा मंडराने लगा है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिती और ट्रैफिक को संभाला.
लैंडस्लाइड के घालूवाल पुल पर बढ़ा खतरा: ऊना सदर थाना के एसएचओ मनोज वालिया ने बताया कि सोमभद्रा नदी में जलस्तर के बढ़ जाने और लैंडस्लाइड होने के चलते घालूवाल पुल पूरी तरह खतरे की जद में आ चुका है. ऐसे में इस पुल के ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. प्रशासन के साथ बातचीत करते हुए फौरन इस मार्ग पर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया. वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जिसके चलते जिला मुख्यालय और झलेड़ा चौक पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करते हुए यातायात रोका जा रहा है.
डीसी ऊना ने लिया हालातों का जायजा: ऊना के डीसी राघव शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ऊना होशियारपुर मार्ग को बंद करने का फैसला लिया. इस दौरान सोमभद्रा नदी का रौद्र रूप देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घालूवाल पुल पर इकट्ठा हो गए थे. जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने वहां से हटाया और ट्रैफिक भी क्लियर करवाया.