ETV Bharat / state

Una-Hoshiarpur Road Closed: ऊना-होशियारपुर रोड आवाजाही के लिए बंद, सोमभद्रा नदी पर बने घालूवाल पुल पर मंडराया खतरा - Lanslide in Himachal

ऊना जिले में भारी बारिश के बाद सोमभद्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. सोमभद्रा नदी पर बने घालूवाल पुल पर खतरे की घंटी बजना शुरू हो गया है. जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से ऊना-होशियारपुर रोड पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुलिस ने इस रोड पर पूरा ट्रैफिक बंद कर दिया है. (Una-Hoshiarpur Road Closed)

Una-Hoshiarpur Road Closed.
ऊना-होशियारपुर रोड आवाजाही के लिए बंद.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:48 AM IST

ऊना-होशियारपुर रोड बंद.

ऊना: जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला भर में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग को सुरक्षा कारणों के चलते यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सोमभद्रा नदी में अचानक जलस्तर के बढ़ने और घालूवाल पुल के बिल्कुल पास भारी लैंडस्लाइड होने के चलते सबसे पहले ऊना-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक को बंद किया गया.

Una-Hoshiarpur Road Closed.
ऊना में सोमभद्रा नदी पर बने घालूवाल पुल को खतरा.

ऊना-होशियारपुर मार्ग बंद: बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड होने के कारण सोमभद्रा नदी पर स्थित घालूवाल पुल पर खतरा मंडराने लगा है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिती और ट्रैफिक को संभाला.

Una-Hoshiarpur Road Closed.
ऊना-होशियारपुर रोड पूरी तरह से बंद.

लैंडस्लाइड के घालूवाल पुल पर बढ़ा खतरा: ऊना सदर थाना के एसएचओ मनोज वालिया ने बताया कि सोमभद्रा नदी में जलस्तर के बढ़ जाने और लैंडस्लाइड होने के चलते घालूवाल पुल पूरी तरह खतरे की जद में आ चुका है. ऐसे में इस पुल के ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. प्रशासन के साथ बातचीत करते हुए फौरन इस मार्ग पर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया. वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जिसके चलते जिला मुख्यालय और झलेड़ा चौक पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करते हुए यातायात रोका जा रहा है.

Una-Hoshiarpur Road Closed
ऊना में लैंडस्लाइड.

डीसी ऊना ने लिया हालातों का जायजा: ऊना के डीसी राघव शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ऊना होशियारपुर मार्ग को बंद करने का फैसला लिया. इस दौरान सोमभद्रा नदी का रौद्र रूप देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घालूवाल पुल पर इकट्ठा हो गए थे. जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने वहां से हटाया और ट्रैफिक भी क्लियर करवाया.

ये भी पढे़ं: Heavy Rain in Himachal: हिमाचल में बारिश से हाहाकार! तिनकों की तरह बहा 100 साल पुराना पुल, मंडी में 6 लोगों का रेस्क्यू

ऊना-होशियारपुर रोड बंद.

ऊना: जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला भर में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग को सुरक्षा कारणों के चलते यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सोमभद्रा नदी में अचानक जलस्तर के बढ़ने और घालूवाल पुल के बिल्कुल पास भारी लैंडस्लाइड होने के चलते सबसे पहले ऊना-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक को बंद किया गया.

Una-Hoshiarpur Road Closed.
ऊना में सोमभद्रा नदी पर बने घालूवाल पुल को खतरा.

ऊना-होशियारपुर मार्ग बंद: बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड होने के कारण सोमभद्रा नदी पर स्थित घालूवाल पुल पर खतरा मंडराने लगा है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिती और ट्रैफिक को संभाला.

Una-Hoshiarpur Road Closed.
ऊना-होशियारपुर रोड पूरी तरह से बंद.

लैंडस्लाइड के घालूवाल पुल पर बढ़ा खतरा: ऊना सदर थाना के एसएचओ मनोज वालिया ने बताया कि सोमभद्रा नदी में जलस्तर के बढ़ जाने और लैंडस्लाइड होने के चलते घालूवाल पुल पूरी तरह खतरे की जद में आ चुका है. ऐसे में इस पुल के ऊपर से गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. प्रशासन के साथ बातचीत करते हुए फौरन इस मार्ग पर ट्रैफिक को बंद कर दिया गया. वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जिसके चलते जिला मुख्यालय और झलेड़ा चौक पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करते हुए यातायात रोका जा रहा है.

Una-Hoshiarpur Road Closed
ऊना में लैंडस्लाइड.

डीसी ऊना ने लिया हालातों का जायजा: ऊना के डीसी राघव शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ऊना होशियारपुर मार्ग को बंद करने का फैसला लिया. इस दौरान सोमभद्रा नदी का रौद्र रूप देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घालूवाल पुल पर इकट्ठा हो गए थे. जिन्हें मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने वहां से हटाया और ट्रैफिक भी क्लियर करवाया.

ये भी पढे़ं: Heavy Rain in Himachal: हिमाचल में बारिश से हाहाकार! तिनकों की तरह बहा 100 साल पुराना पुल, मंडी में 6 लोगों का रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.