ETV Bharat / state

अनलॉक के बाद भी ऊना HRTC को हो रहा घाटा, 160 रूटों में से 38 पर ही दौड़ रही बसें - एचआरटीसी ऊना डिपो

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन से पहले एचआरटीसी ऊना डिपो के लगभग 160 रूट चलते थे, लेकिन अब अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी यह रूट दोबारा बहाल नहीं हो पाए हैं. वर्तमान में ऊना डिपो के केवल 38 रूट ही सड़क पर चल रहे हैं.

एचआरटीसी ऊना
एचआरटीसी ऊना
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:43 PM IST

ऊना: कोरोना के चलते बंद हुए एचआरटीसी ऊना डिपो के रूट अनलॉक के दौरान भी नहीं चल पाए हैं. इससे एचआरटीसी के ऊना डिपो को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन से पहले एचआरटीसी ऊना डिपो के लगभग 160 रूट चलते थे, लेकिन अब अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी यह रूट दोबारा बहाल नहीं हो पाए हैं.

वर्तमान में ऊना डिपो के केवल 38 रूट ही पर चल रहे हैं. सवारियों की कमी के चलते कोरोना के खौफ में ऊना डिपो को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है.

एचआरटीसी के अधिकारियों ने आशा जताई है कि त्योहारी सीजन के दौरान सवारियों की बढ़ोतरी होने पर रूट बढ़ाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगातार सामने आ रहे करोना के मामलों के चलते लोगों में अभी भी खौफ है जिससे लोग बसों में सफर करने से कतरा रहे हैं.

आईएसबीटी ऊना के अड्डा इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना काल से पहले ऊना डिपो के 160 रूट चलते थे लेकिन अब 38 रूट पर ही सड़क पर बसे दौड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि सवारियों की कमी के चलते यह परेशानी हुई है. अगर त्योहारी सीजन में सवारियां बढ़ती हैं तो उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- HRTC ऊना डिपो ने चंडीगढ़ के लिए 5 बस रूट किए शुरू, देखें सारणी

ऊना: कोरोना के चलते बंद हुए एचआरटीसी ऊना डिपो के रूट अनलॉक के दौरान भी नहीं चल पाए हैं. इससे एचआरटीसी के ऊना डिपो को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन से पहले एचआरटीसी ऊना डिपो के लगभग 160 रूट चलते थे, लेकिन अब अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी यह रूट दोबारा बहाल नहीं हो पाए हैं.

वर्तमान में ऊना डिपो के केवल 38 रूट ही पर चल रहे हैं. सवारियों की कमी के चलते कोरोना के खौफ में ऊना डिपो को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है.

एचआरटीसी के अधिकारियों ने आशा जताई है कि त्योहारी सीजन के दौरान सवारियों की बढ़ोतरी होने पर रूट बढ़ाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि लगातार सामने आ रहे करोना के मामलों के चलते लोगों में अभी भी खौफ है जिससे लोग बसों में सफर करने से कतरा रहे हैं.

आईएसबीटी ऊना के अड्डा इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना काल से पहले ऊना डिपो के 160 रूट चलते थे लेकिन अब 38 रूट पर ही सड़क पर बसे दौड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि सवारियों की कमी के चलते यह परेशानी हुई है. अगर त्योहारी सीजन में सवारियां बढ़ती हैं तो उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद बसों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- HRTC ऊना डिपो ने चंडीगढ़ के लिए 5 बस रूट किए शुरू, देखें सारणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.