ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अंब उपमंडल की लाहड़ गांव के पास जंगल के बीचो-बीच एक कब्रनुमा जगह को खोदने पर एक व्यक्ति की लाश मिली है. पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है और इस मामले की जांच के लिए अब फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. हालांकि, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं जा सकी है. वहीं पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने में जुटी है कि आखिर इस व्यक्ति के साथ हुआ क्या और इसकी लाश जंगल में लाकर दफनाई किसने है?
डीएसपी अंब वसुधा सूद ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ज्वार गांव की कुछ महिलाएं जंगल में लकड़ियां लेने गई थी. इसी दौरान उन्होंने जंगल में एक कब्रनुमा जगह देखी. इसकी सूचना उन्होंने पंचायत प्रधान संदीप राणा को दी. प्रधान के पुलिस को सूचना देने के बाद एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज, डीएसपी अंब वसूधा सूद, नायब तहसीलदार कमलेश उत्तम की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने जंगल में कब्रनुमा जगह को खुदवाया. कब्र की खुदाई करने पर पुलिस को एक लाश मिली. पुलिस के मुताबिक ये 60 से 65 साल के उम्र के बुजुर्ग की लाश है, हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
"पुलिस ने जंगल में बनी कब्र से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है लेकिन पुलिस शिनाख्त के साथ-साथ ये भी जांच कर रही है कि क्या ये हत्या का मामला है और लाश को यहां किसने दफनाया."- वसुधा सूद, डीएसपी, अंब
पुलिस को इस मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वैसे पुलिस इस मामले में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि इससे जुड़ा कोई सबूत या जानकारी मिल सके. हालांकि पुलिस के सामने सबसे पहले चुनौती शव की शिनाख्त है. क्योंकि आस-पास के लोगों से पूछताछ में मृतक से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
"जिस जगह पर यह लाश दफनाई गई है, वो कब्रिस्तान नहीं है और ना ही इसके आस-पास के किसी भी गांव में मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. जिसके कारण इस कब्र की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया." - संदीप राणा, पंचायत प्रधान
ये भी पढ़ें: एचपीयू हिंसा मामले में 6 एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार, नाराज छात्र नेताओं का थाना के बाहर प्रदर्शन