ETV Bharat / state

चांद की बातें करता है बेटा.. पिता ने जन्मदिन पर अमेरिकी कंपनी से मून पर खरीदे 2 प्लॉट - Girik Kapoor Una

ऊना के हरोली में एक कारोबारी ने अपने बेटे को जन्मदिन के तोहफे के रूप में चांद पर जमीन भेंट की है. संजू कपूर ने अपने बेटे गिरीक कपूर के नाम पर चांद पर 2 प्लॉट खरीदे हैं. संजू कपूर ने बताया कि उन्होंने यह जमीन एक अमेरिकी संस्था से खरीदे हैं जिसके बदले उन्होंने कंपनी को साढ़े तीन लाख रुपए का भुगतान किया है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 27, 2021, 4:02 PM IST

Updated : May 27, 2021, 4:29 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले एक दंपति ने अपने बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसे चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद कर दिया है. दंपति का दावा है कि उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को 3.50 लाख रुपये चुकता किए हैं. इतना ही नहीं अमेरिकी कंपनी ने भी 3.50 लाख रुपये में 4 एकड़ के दो प्लॉट खरीदे जाने के दस्तावेज संजू कपूर और वंदना कपूर को भेजे हैं.

जन्मदिन पर बेटे के लिए खरीदी चांद पर जमीन

ऊना के हरोली उपमंडल में औद्योगिक इकाई चलाने वाले संजू कपूर के बेटे गिरीक कपूर का सातवां जन्म दिवस था. दंपति का कहना है कि उनका बेटा अक्सर चांद की बातें किया करता है. चांद पर जाने की इच्छा जताता रहता है. चांद के सपने देखने वाले बच्चे की मुरीद पूरी करने के लिए अभिभावकों ने ऐसा किया है. 7 साल के बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वह बच्चे के सातवें जन्मदिन पर उसको यह तोहफा दे रहे हैं. गिरीक कपूर के पिता संजू कपूर ने बताया कि उनके बच्चे का बड़े होकर अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना है. इसी सपने को पूरा करने और उसके मनोबल को बढ़ाने के लिए उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी गई है.

Document
मून पर प्लॉट खरीदने के कागज.

अमेरिकी कंपनी से खरीदे दो अलग-अलग प्लॉट

दंपति ने बताया कि अमेरिका की एक संस्था चांद पर जमीन खरीदने के लिए प्लॉट मुहैया करवाती है. इसी संस्था के माध्यम से चांद पर जमीन खरीदने के बच्चे के सपने को पूरा किया गया है. गिरीक कपूर की माता वंदना कपूर ने बताया कि इससे पहले भी अमेरिका की उक्त संस्था के माध्यम से लोग चांद पर जमीन खरीद चुके हैं. उक्त परिवार ने चांद पर दो अलग-अलग जगह पर दो-दो एकड़ के प्लॉट लिए हैं. दस्तावेजों के अनुसार एक प्लॉट बे साइड और दूसरा प्लॉट लेक ऑफ ड्रीम पर खरीदा है.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार: पेंपा सेरिंग ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

ऊना: जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले एक दंपति ने अपने बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसे चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद कर दिया है. दंपति का दावा है कि उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने के लिए अमेरिका की एक कंपनी को 3.50 लाख रुपये चुकता किए हैं. इतना ही नहीं अमेरिकी कंपनी ने भी 3.50 लाख रुपये में 4 एकड़ के दो प्लॉट खरीदे जाने के दस्तावेज संजू कपूर और वंदना कपूर को भेजे हैं.

जन्मदिन पर बेटे के लिए खरीदी चांद पर जमीन

ऊना के हरोली उपमंडल में औद्योगिक इकाई चलाने वाले संजू कपूर के बेटे गिरीक कपूर का सातवां जन्म दिवस था. दंपति का कहना है कि उनका बेटा अक्सर चांद की बातें किया करता है. चांद पर जाने की इच्छा जताता रहता है. चांद के सपने देखने वाले बच्चे की मुरीद पूरी करने के लिए अभिभावकों ने ऐसा किया है. 7 साल के बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वह बच्चे के सातवें जन्मदिन पर उसको यह तोहफा दे रहे हैं. गिरीक कपूर के पिता संजू कपूर ने बताया कि उनके बच्चे का बड़े होकर अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना है. इसी सपने को पूरा करने और उसके मनोबल को बढ़ाने के लिए उसके लिए चांद पर जमीन खरीदी गई है.

Document
मून पर प्लॉट खरीदने के कागज.

अमेरिकी कंपनी से खरीदे दो अलग-अलग प्लॉट

दंपति ने बताया कि अमेरिका की एक संस्था चांद पर जमीन खरीदने के लिए प्लॉट मुहैया करवाती है. इसी संस्था के माध्यम से चांद पर जमीन खरीदने के बच्चे के सपने को पूरा किया गया है. गिरीक कपूर की माता वंदना कपूर ने बताया कि इससे पहले भी अमेरिका की उक्त संस्था के माध्यम से लोग चांद पर जमीन खरीद चुके हैं. उक्त परिवार ने चांद पर दो अलग-अलग जगह पर दो-दो एकड़ के प्लॉट लिए हैं. दस्तावेजों के अनुसार एक प्लॉट बे साइड और दूसरा प्लॉट लेक ऑफ ड्रीम पर खरीदा है.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार: पेंपा सेरिंग ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

Last Updated : May 27, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.