ऊना: प्रदेश का पहला अल्ट्रा मॉडर्न बस स्टैंड रविवार को जिलावासियों को समर्पित कर दिया गया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना बस अड्डे का लोकार्पण किया. ट्रिपल पी मोड में बनाए गए इस बस स्टैंड में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
बस स्टैंड में जहां शॉपिंग मॉल बनाए गए हैं. वहीं, सिनेमा की सुविधा भी उपलब्ध है. बस अड्डे में 200 गाड़ियों की पार्किंग का स्पेस है, जिससे शहर में पेश आ रही पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलगी. सीएम जयराम ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऊना जैसे बस स्टैंड बनाने का दावा किया है.
सीएम ने इस दौरान प्रदेश पर करोड़ों के कर्ज के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि ऊना बस स्टैंड का निर्माण 30 करोड़ की लागत से हुआ है.