ETV Bharat / state

ऊना में दो दिन में कोरोना के 12 मामले आए सामने, 2 बच्चे भी संक्रमित

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:54 PM IST

ऊना में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 12 मामले आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 7 सोमवार को जबकि 5 मामले मंगलवार को सामने आए हैं. संक्रमितों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

Una Hospital
ऊना अस्पताल

ऊना: जिला ऊना में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 12 मामले आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 7 सोमवार को जबकि 5 मामले मंगलवार को सामने आए हैं. मंगलवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से कुछ दिल्ली से जबकि कुछ दूसरे राज्यों से आए थे.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऊना में भी पिछले दो दिनों में 12 नए पॉजिटिव मामलों से प्रशासन की परेशानियां खासी बढ़ गई है. इनमें से पहले दिन आए 7 मामले ऐसे हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. अब इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 448 मामले सामने आए हैं, जिनमें 187 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. संक्रमितों में से अधिकांश बिना कोरोना लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

राज्य में अब तक 47,052 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20,044 लोग अभी भी निगरानी में है और 27,008 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. 47,655 लोगों की जांच की गई है. 237 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाए सभी लोग थे होम क्वारंटाइन, कॉन्टेक्ट में आए लोगों के लिए जाएंगे सैंपल

ऊना: जिला ऊना में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 12 मामले आने से हड़कंप मच गया है. इनमें से 7 सोमवार को जबकि 5 मामले मंगलवार को सामने आए हैं. मंगलवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से कुछ दिल्ली से जबकि कुछ दूसरे राज्यों से आए थे.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऊना में भी पिछले दो दिनों में 12 नए पॉजिटिव मामलों से प्रशासन की परेशानियां खासी बढ़ गई है. इनमें से पहले दिन आए 7 मामले ऐसे हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था. अब इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 448 मामले सामने आए हैं, जिनमें 187 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. संक्रमितों में से अधिकांश बिना कोरोना लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

राज्य में अब तक 47,052 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20,044 लोग अभी भी निगरानी में है और 27,008 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. 47,655 लोगों की जांच की गई है. 237 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में कोरोना पॉजिटिव पाए सभी लोग थे होम क्वारंटाइन, कॉन्टेक्ट में आए लोगों के लिए जाएंगे सैंपल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.