ऊना: जिला में कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग ने तीसरा कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली है, यह 20 बेड का प्री फेब्रीकेटेड कोविड केयर सेंटर जिला के धुसाडा क्षेत्र में लगभग बन कर तैयार. बढ़ते ठंड के प्रकोप के चलते कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना के कारण स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट हो गया है. विभाग ने कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है.
तीसरा कोविड केयर सेंटर जल्द होगा तैयार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने कहा कि जिला के धुसाडा क्षेत्र में अब तीसरा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार होने वाला है. इस कोविड केयर सेंटर में अब केवल बिजली और पानी का कनेक्शन लगना ही बाकी रह गया है. इसके अलावा तमाम प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.
हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा
इस भवन में हाई फ्लो ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी विभाग ने उच्च अधिकारियों को लिख दिया है. जल्द ही यह सुविधा भी यहां पर मुहैया हो जाएगी. वहीं, जिला में अभी तक हरोली व पालक वाह में कोविड केयर सेंटर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में राम कथा महायज्ञ का आयोजन, आचार्य राम विलास चतुर्वेदी ने किया शुभारंभ