ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी में अज्ञात लोगों ने दुकानों के शटर तोड़ उड़ाई नकदी, सीसीटीवी में कैद वीडियो - thieves break shutters of shops Chintpurni

जिला ऊना में चिंतपूर्णी के पास जौड़बड़ में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डाले.  इसमें एक टायर पंचर की दुकान, होंडा शोरूम और दो अन्य दुकानें शामिल हैं. ये घटना होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है

ieves break shutters of shops in Chintpurni
चोरों ने दुकानों के शटर तोड़े चिंतपूर्णी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:07 PM IST

चिंतपूर्णी: जिला ऊना में चिंतपूर्णी के पास जौड़बड़ में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डाले. इसमें एक टायर पंचर की दुकान, होंडा शोरूम और दो अन्य दुकानें शामिल हैं. ये घटना होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार चोरों ने करीब 2 बजे एक टायर पंचर की दुकान का ताला तोड़ा. इसके बाद चोर लोहे की रॉड निकालकर होंडा शोरूम का शटर तोड़कर अंदर घुसे. होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त लोग सामान इधर-उधर करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद चोरों ने लोहे की रोड से अन्य दो दुकानों के शटर उखाड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

thieves break shutters of shops in Chintpurni
चिंतपूर्णी में अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर तोड़े

वहीं, शटर टूटने की आवाज पर एक महिला ने शोर मचाया. इस पर जौड़बड़ का पूरा बाजार इकठ्ठा हो गया, लेकिन चोर चिंतपूर्णी रोड की ओर पैदल ही भाग गए. वहीं, भराड़बड़ के पास एक स्थानीय कार चालक ने उक्त लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की, लेकिन उक्त लोग अंधेरे का फायदा लेकर जंगल की ओर भाग गए.

घटना की सूचना पर एसएचओ जगबीर सिंह जौड़बड पहुंचे. जांच पर पता चला कि जिन दुकानों के शटर तोड़े गए उनमें से एक दुकान थाना चिंतपूर्णी में पड़ती है और अन्य तीन दुकानें थाना देहरा के अंतर्गत पड़ती हैं. देहरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: ऊना में एसआईयू टीम की घर में दबिश, 10.22 ग्राम चिट्टा बरामद

चिंतपूर्णी: जिला ऊना में चिंतपूर्णी के पास जौड़बड़ में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डाले. इसमें एक टायर पंचर की दुकान, होंडा शोरूम और दो अन्य दुकानें शामिल हैं. ये घटना होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार चोरों ने करीब 2 बजे एक टायर पंचर की दुकान का ताला तोड़ा. इसके बाद चोर लोहे की रॉड निकालकर होंडा शोरूम का शटर तोड़कर अंदर घुसे. होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त लोग सामान इधर-उधर करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद चोरों ने लोहे की रोड से अन्य दो दुकानों के शटर उखाड़े और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

thieves break shutters of shops in Chintpurni
चिंतपूर्णी में अज्ञात चोरों ने दुकानों के शटर तोड़े

वहीं, शटर टूटने की आवाज पर एक महिला ने शोर मचाया. इस पर जौड़बड़ का पूरा बाजार इकठ्ठा हो गया, लेकिन चोर चिंतपूर्णी रोड की ओर पैदल ही भाग गए. वहीं, भराड़बड़ के पास एक स्थानीय कार चालक ने उक्त लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की, लेकिन उक्त लोग अंधेरे का फायदा लेकर जंगल की ओर भाग गए.

घटना की सूचना पर एसएचओ जगबीर सिंह जौड़बड पहुंचे. जांच पर पता चला कि जिन दुकानों के शटर तोड़े गए उनमें से एक दुकान थाना चिंतपूर्णी में पड़ती है और अन्य तीन दुकानें थाना देहरा के अंतर्गत पड़ती हैं. देहरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: ऊना में एसआईयू टीम की घर में दबिश, 10.22 ग्राम चिट्टा बरामद

Intro:चिंतपूर्णी के समीप जौड़बड़ में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डालेंBody:चिंतपूर्णी
महेश कालिया
चिंतपूर्णी के समीप जौड़बड़ में बीती रात तीन अज्ञात लोगों ने चार दुकानों के शटर तोड़ डालें रात्रि करीब 2:00 बजे चोरों ने पहले 1 टायर पंचर की दुकान का ताला तोड़कर लोहे की राडें निकालकर बारी-बारी एक हौंडा शोरूम का शटर तोड़कर समान खुर्द बुर्द किया उसके बाद उक्त लोगों ने अन्य दो दुकानों के शटर लोहे की राडों से उखाड़ कर गलों में पड़ी थोड़ी बहुत नगदी साफ कर दी 2:00 बजे के करीब शटर टूटने की आवाज से एक महिला ने शोर मचाया तो जोड़बड का पूरा बाजार एकत्रित हो गया लेकिन उक्त लोग चिंतपूर्णी रोड की ओर पैदल ही भाग गए धर्म साल के पास सड़क पर पैदल जा रहे लोगों को एटीएम की सुरक्षा में पहरा दे रहे गृह रक्षकों ने जब उक्त लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह पैदल माता चिंतपूर्णी जा रहे हैं हौंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त लोग अंदर रखे कागजात व अन्य सामान को इधर-उधर करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था भराडबड के निकट एक स्थानीय कार चालक ने उक्त लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की लेकिन उक्त लोग अंधेरे का फायदा लेकर जंगल की ओर भाग गए एसएचओ जगबीर सिंह ने जौडबड पहुंचकर जांच की तथा पाया गया कि एक दुकान थाना चिंतपूर्णी में पढ़ती है तथा अन्य तीन दुकानें थाना देहरा के अंतर्गत पड़ती हैं देहरा पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की पुलिस खंगाल रही हैConclusion:छानबीन में जूटी है पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.