ऊना: नवरात्रों का आगाज होते ही उत्तर भारत के सभी प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर शारदीय नवरात्र मेलों का शुभारंभ हो गया है. उतरी भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के मंदिर में भी आज शारदीय नवरात्र मेले का शुभारंभ हुआ. सुबह से ही माता की पावन पिंडी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें लगना शुरू हो गई हैं. चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में भक्तों ने माता के जयकारे लगाए.
इस मेले में देश के साथ-साथ विदेश से भी लाखों श्रद्धालू आते हैं. मंदिर को रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी मंदिर में पुख्ता प्रबंध किए गए है. पूरे क्षेत्र को छावनी में तबदील किया गया है और मुख्य जगहों पर पुलिस बैरियर स्थापित किए गए हैं. वहीँ मेले के क्षेत्र को चार सैक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सैक्टर में मेला मैजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है.
मेले के दौरान 400 से ज्यादा पुलिस और होमगार्ड के जवान मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे. मंदिर परिसर पर जिला प्रशासन सीसीटीवी कैमरों द्वारा पूरी नजर रख रहा है. बता दें कि श्रद्धालुओं को मां के दर्शन पर्ची सिस्टम से होंगे और मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें: शरद नवरात्रि: माता के जयकारों से गूंजी 'छोटी काशी', मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है. श्रद्धालुओं का कहना है कि मां भक्तों की चिंताएं दूर कर उनकी मनोकामनाएं का पूरी करती है.