ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हरोली पुलिस ने टाहलीवाल के वार्ड नंबर पांच में 30 वर्षीय युवक को चिट्टे (हेरोइन) संग काबू किया है. आरोपी युवक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ अंगो निवासी टाहलीवाल के रूप में हुई है. आरोपी लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त है. युवक इससे पहले भी इस कारोबार में जेल की हवा खा चुका है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को टाहलीवाल के वार्ड नंबर पांच में दबिश दी. जहां पर पुलिस ने कुलदीप सिंह को 5.95 ग्राम चिट्टे संग काबू किया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना हरोली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्रवाई अमल शुरू कर दी है.
ऊना जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत ड्रग्स तस्करों पर अपनी निगाह रखी जा रही है. पिछले एक महीने में दर्जन भर मामलों में ऊना जिला सहित हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी के युवकों को ड्र्ग्स तस्करी के आरोप में काबू किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के सबसे बड़े पलटूराम माननीय जयराम ठाकुर हैं, प्रदेश की जनता की आवाज उठाने में भी पलट गए- विक्रमादित्य सिंह
ये भी पढ़ें- राजस्थान की जगह असम में 'सर तन से जुदा' होता तो 5 मिनट में दूसरी खबर भी सुना देता : हिमंत बिस्वा सरमा