ETV Bharat / state

बेटे ने गलती से चला दी गोली, छर्रे से मां हुई घायल - महिला गोली के छर्रे से घायल

गगरेट के सघनई में खेतों में काम कर रही एक महिला गोली के छर्रे से घायल हो गई. महिला के बेटे ने गलती से एयरगन चला दी जो उसके मां के गले में लग गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:50 PM IST

ऊना: गगरेट के तहत सघनई में खेतों में काम कर रही एक महिला गोली के छर्रे से घायल हो गई. महिला के बेटे के पास छोटी एयरगन थी, जिसको उसने गलती से चला दिया.

लहूलुहान हालत में महिला को उपचार के लिए होशियारपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त संघनई निवासी रेनु मक्की के खेत में घास काट रही थी. इस दौरान उसका बेटा भी खेत में मौजूद था. बताया जा रहा है कि महिला का बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है.

बेटे के पास एयरगन थी जो उसने गलती से चला दी. इस बीच गोली का छर्रा उसकी मां के गले में जा लगा, जिससे वह घायल हो गई. डीएसपी मनोज जम्बाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊना: गगरेट के तहत सघनई में खेतों में काम कर रही एक महिला गोली के छर्रे से घायल हो गई. महिला के बेटे के पास छोटी एयरगन थी, जिसको उसने गलती से चला दिया.

लहूलुहान हालत में महिला को उपचार के लिए होशियारपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त संघनई निवासी रेनु मक्की के खेत में घास काट रही थी. इस दौरान उसका बेटा भी खेत में मौजूद था. बताया जा रहा है कि महिला का बेटा दसवीं क्लास में पढ़ता है.

बेटे के पास एयरगन थी जो उसने गलती से चला दी. इस बीच गोली का छर्रा उसकी मां के गले में जा लगा, जिससे वह घायल हो गई. डीएसपी मनोज जम्बाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:बेटे ने गलती से चला दी गोली, छर्रे से माँ हुई घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिसBody:थाना गगरेट के तहत सघनई में खेतों में काम कर रही महिला गोली के छर्रे से घायल हुए है। मिली सूचना के अनुसार महिला का बेटा वही मौजूद था। जिसके पास एयर गन थी अचानक एयरगन चलने से छर्रा महिला के गले मे लग गया। लहुलहान हालत में महिला को उपचार के लिए होशियारपुर के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार संघनई निवासी रेनु जो मक्की के खेत मे घास काट रही थी इसका बेटा जो दसवीं में पढ़ रहा है । वह भी खेत में बने हुए टिनपोश शेड के ऊपर के पढ़ाई कर रहा था। बेटे के पास छोटी AirGun थी जो की अचानक चल गई । गोली का छर्रा इसकी माँ के गले में जा लगा। जिससे वह घायल हो गयी। परिजन तुरन्त गम्भीर हालत में पीड़िता को होशियारपुर अस्पताल ले गए।

वहीं डीएसपी मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.