ऊना : लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों का ऊना के दो समाजसेवी खास ध्यान रख रहे हैं. इन कोरोना वारियर्स को यह समाजसेवी सुबह शाम चाय, बिस्कुट और चना पूरी दे रहे हैं.
जिला ऊना में जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से यह युवा समाजसेवी फ्रंट लाइन में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी , पुलिस कर्मी और अन्य लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.
सतीश कुमार और उनके दोस्त देव लाल शर्मा अजोली बॉर्डर से टाहलीवाल तक रोजाना 150 कर्मचारियों को जो सड़कों पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, उन सभी को सुबह शाम चाय बिस्कुट चना पूरी व फ्रूट देकर सेवा कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनिटाइजर, राशन भी उपलब्ध करवा रहे हैं. इतना ही नहीं जरूरतमंद लोगों को राशन भी वितरित कर रहे हैं.
पढ़ेंः हिमाचल में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों रिपोर्ट निगेटिव, अब सिर्फ 8 एक्टिव केस बाकी